

रिंगनोद। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने रिंगनोद क्षेत्र का दौरा किया। विधायक ग्रेवाल रिंगनोद में गेहूं उपार्जन केंद्र पहुचे। यहाँ उन्होंने गेंहू उपार्जन केंद्र के प्रभारी ओर किसानों से चर्चा की। इस दौरान अधिकारी व किसानों द्वारा गेंहू परिवहन की समस्या बताई। जिस पर विधायक ग्रेवाल द्वारा तुरंत जिला अधिकारी से चर्चा की ओर 2 दिन में गेहूं परिवहन का आश्वासन दिया। इस दौरान सेल्समेन नंदू सोलंकी, लोकेन्द्रसिंह दरबार आदि मौजूद थे।
जिसके बाद विधायक ग्रेवाल बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुचे। यहाँ पूजन अर्चन कर देश, प्रदेश में कोरोना महामारी के खत्म होने के लिए प्रार्थना की।