झाबुआ – सार्थक पोर्टल पर आयुष्मान भारत योजना में कोविड पेशेन्ट के संबंध में कलेक्टर सीएमएचओ कार्यालय में रात्रि को पहुंचे
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा रात्रि 8 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे जहां पर सार्थक पोर्टल पर आयुष्मान भारत योजना के जो कोविड पेशेन्ट है उनकी जानकारी के संबंध में पोर्टल पर स्थिति देखी। कलेक्टर महोदय द्वारा आईडीएसपी यूनिट में पहुंच कर सार्थक पोर्टल में प्रतिदिन की जा रही जानकारियों का जायजा लिया एवं समस्त प्रकार की डाटा इन्ट्री को समझा समय-समय पर इन्ट्री सही हो इसके लिये निर्देश दिए। इस संबंध में प्राईवेट अस्पताल जीवन ज्योति मेघनगर, त्रीपुरा होस्पीटल में भर्ती कोविड पेशेन्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए की जिले की सभी पीएससी में फीवर क्लीनिक की सुविधा तत्काल उपलब्ध हो जावे। जिले में 17 पीएससी एवं 8 चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। इन पर कोविड पेशेन्ट के इलाज के संबंध में सार्थक पोर्टल का अवलोकन किया गया। कोविड संक्रमण की चैंन को रोकने के लिये सभी प्रयास किये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, डॉ.रिया शर्मा एपीडिमियोलॉजिस्ट, आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ. विल्सन डावर आईडीएसपी डाटा मैनेजर सोनल कुमार नीमा, राजु बिलवाल एवं प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।