

सरदारपुर। गुरुवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल हुए है। बैठक में मंत्री दत्तीगांव ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोरोना टेस्ट बढ़ाने की बात कही। वही बैठक में उपस्थित भाजपा नेताओं से मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जागरूकता लाए तथा स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाली दवाइयां लोगों को उपलब्ध करावे। बैठक प्रारंभ होने के पूर्व सरदारपुर के भाजपा नेता तथा पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक गर्ग के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएन परमार, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार तथा हेमलता डिंडोर, जनपद सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, सीडीपीओ निगवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गर्ग, नवीन बानिया, ज्ञानेंद्र मूणत, सरदारपुर मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, अमझेरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी, स्वास्थ्य विभाग के सोहन पाटीदार सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।