

सरदारपुर। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने डिजिटल एक्सरे मशीन सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरणों का उद्घाटन किया। मंत्री श्री दत्तीगांव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 9 लाख की लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। उक्त एक्सरे मशीन हेतु 5 लाख रुपये की राशि मंत्री दत्तीगांव द्वारा दी गई थी तथा 4 लाख रुपये प्रशासन द्वारा जनभागीदारी से एकत्रित किए है थे। वही दानदाताओं द्वारा दिए गए 3 कूलर तथा जनभागीदारी से स्वास्थ्य केंद्र हेतु लाई गई 5 ऑक्सीजन कंसेंटेटर मशीन का भी मंत्री दत्तीगांव द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, जनपद सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, सीबीएमो डॉ. शिला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, बीईओ प्रमोद माथुर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, राजेंद्र गर्ग, नवीन बानिया, मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव, सन्नी गर्ग, बलबहादूर सिंह, हेमंत डांगी आदि मौजूद थे।