राजगढ़। नगर में मुस्लिम समाज द्वारा आज ईद उल फितर का त्योहार घरों में रहकर ही मनाया गया। समाज के सदस्य इमरान खान ने बताया कि रमजान के 30 रोज़े के बाद यह ईद का दिन आता है एवं यह मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। सभी मुसलमान 30 दिनों तक रोज़े रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं और रमजान को पवित्र महीना माना जाता है। मुस्लिम समाज के सदर हाजी शौकत अहमद खान ने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण सभी ने अपने अपने घरों में रहकर ही इबादत की एवं ईद की नमाज भी सभी समाजजन ने घरों में रहकर ही अदा की। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिद में सिर्फ पांच सदस्यों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद जामा मस्जिद के पेश इमाम साहब ने मुल्क एवं दुनिया की कोरोना वायरस से निजात के लिए अल्लाह से दुआ की। साथ ही महामारी की वजह से मरने वालों की दिवंगत आत्मा की शांति ले लिए प्रार्थना की गई।
राजगढ़ – मुस्लिम समाज ने घरों में रहकर मनाया ईद उल फितर का त्योहार, नमाज अदा कर मांगी महामारी से निजात की दुआ
RELATED ARTICLES