सरदारपुर – कोरोना से मुक्ति हेतु किया हनुमानजी का अभिषेक तथा हवन पूजन, विधायक ग्रेवाल ने जनता के बेहतर स्वास्थ्य हेतु करवाया आयोजन
सरदारपुर। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा देश, प्रदेश तथा सरदारपुर तहसील में कोरोना संक्रमण से मुक्ति एवं आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य हेतु सरदारपुर के शासकीय शंकर हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का अभिषेक कर सुंदरकांड के दोहों की आहुति देकर हवन किया गया। वही आरती कर प्रसादी वितरित की गई। साथ ही खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भी चोला चढ़ाकर महाआरती की गई। इस दौरान पंडित सुभाष शर्मा दत्तीगाँव, राहुल शर्मा एवं गणेश शर्मा द्वारा विधि विधान से अभिषेक व हवन पूजन करवाया गया। इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद गोराना, संजय जायसवाल, विजय गर्ग, रमेश जैन, बलराम यादव, राकेश शर्मा, लोकेश सोनी, अम्बर गर्ग, राकेश अग्निहोत्री, दिनेश चौधरी, मनोज शर्मा, कालू यादव, परवेज लोदी, संजय आर्य, दिनेश यादव, सुदीप तिवारी, श्रीकांत उपाध्याय, जयदीप श्रीवास्तव, घीसा बाबा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विष्णु चौधरी ने दी।