

दसाई। आज कोरोना महामारी से सब लड रहे हैं ऐसे समय मे हर कोई महामरी की चेन को तोडने में लगे हैं। साथ ही जो हर संभंव सहयोग कर रहे हैं वे सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं में उन सब का आभार व्यक्त करता हूं। मेरा उदेश्य मात्र कोरोना से बचाना और सहयोग करना हैं। उक्त बात जिला कोविड प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिह दतीगांव ने सोमवार को दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण के दौरान कहा। मंत्री दतीगांव से कांग्रेस पर प्रश्न पुछे जाने पर कहाँ कि मुँह चलाना आसान है। मगर सरकार चलाना मुश्किल यह शब्द कमलनाथ के है मगर यह समय बात करने का नही हैं मानव सेवा मे योगदान का हैं। हमें केसे भी कोरोना को हराना हैं । जैसे ही दतीगांव आये भीड दिखाई देने पर कहा की वर्तमान समय जनता कर्फ़्यू चल रहा हैं आप लोग कोरोना को हराने ने में सहयोग करे। मंत्री दत्तीगांव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अतिरिक्त पडे अधूरे भवन को तुरन्त पूरा करने का आदेश दिया। मंत्री दतीगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवास के समय ग्राम पंचायत द्वारा एंबुलेंस और आक्सीजन सिलेडंर की मांग रखी। जिस पर उन्होंने ने जनसहयोग की बात कही व खुद ने सबसे पहले अपनी ओर से राशी देने की घोषणा की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, जनपद पंचायत सीईओ शैलेन्द्र शर्मा, सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, डाॅ. नरेन्द्र मिश्रा, डाॅ. मोनिका पटेल, सचिव राकेश भाटी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।