

सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम बीएस कलेश तथा जल संसाधन विभाग एसडीओ अशोक गर्ग द्वारा 15 केवी व्हाट का डीजी सेट जनरेटर उपलब्ध करवाया गया। जिससे मरीजों को एवं विभाग को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हो पाएगी। अस्पताल में जनरेटर की अत्यंत आवश्यकता होने के कारण एसडीओ जल संसाधन अशोक गर्ग द्वारा विभागीय जनरेटर स्वास्थ विभाग को सुपुर्द किया। जिसका विधिवत शुभारंभ एसडीएम बीएस कलेश, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा, डॉ. एमएल जैन, एसडीओ अशोक गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. नितिन जोशी, डॉ. संगीता पाटीदार, डॉ. पुखराज परवार, सोहन पाटीदार, रणजीत चौहान सहित विभागीय अधिकारि-कर्मचारि उपस्थित थे।