

सरदारपुर। रविवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर अनेक जगह डेंगू के नियंत्रण हेतु शपथ ली गई। ब्लॉक मलेरिया सुपरवाइजर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि जिला अधिकारी तथा सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन के निर्देशन में डेंगू के रोकथाम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नगर परिषद राजगढ़ में अधिकारी तथा कर्मचारियों ने डेंगू के नियंत्रण की शपथ ली गई। इस अवसर पर डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति, उनके नियंत्रण एवं लारवा विनाश के कारण की जानकारी दी गई तथा डेंगू रोग ना पहले इसकी शपथ ली गई। साथ ही नगर परिषद के वाहनों द्वारा नगरो में प्रचार प्रसार कर डेंगू के रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक किया गया। तथा शोसल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को डेंगू रोग से बचाव के उपाय बताए गए।