

अमझेरा। अमझेरा पुलिस के द्वार वाहन चेकिंग के दौरान गो वंश से भरा ट्राला वाहन क्रमांक आर जे 09 जी सी 6245 पकड़ में आया। जिसमे ठूंस-ठूंस कर 67 गोवंश भरे हुए थे। जिनमे एक मृत भी पाया गया। पुलिस को देख वाहन का चालक व उसके अन्य दो ओर साथी मौका देखकर फरार हो गए। अमझेरा थाना प्रभारी रतनलाल मीणा ने बताया कि वाहन को अमझेरा की गो शाला में लाकर पशुओं को ग्रामीणों की मदद से छोड़ा गया है। तथा मामले को लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।