

राजगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिह बारोड़ तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी एम ओ देवबाला पीपलोनिया के निर्देश में कोरोना महामारी के रोकथाम के प्रयास में नगर परिषद का अमला तथा सहयोगी संस्था सिद्धी विनायक वेस्ट मैनेजमेंट का अमला जुटा हुआ है। इसी के चलते आज राष्ट्रिय डेंगू दिव पर नप अध्यक्ष एवं सी एम ओ मेम के निर्देश पर सभी कर्मचारियों तथा सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय में डेंगू की रोकथाम हेतु शपथ ली। वही लोगों से डेंगू से बचाव हेतु रखी जानी वाली सावधानियों के बारे में बताया की हम अपने घरों को अपने आसपास परिवेश स्वच्छ रखेंगे। अपने घर में कार्यस्थल में अथवा खुली जगह पर जल का जमाव नहीं होने दे। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के दिन पर संकल्प लिया गया कि संक्रमित मच्छरों से होने वाले डेंगू रोग से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो इसके पुणे प्रयास करेंगे। सभी जल स्त्रोत की सफाई का ध्यान रखेंगे एवं मच्छरदानीयों का उपयोग करे।