चेतक टाइम्ससामाजिक
सरदारपुर – जयस स्थापना दिवस पर हॉस्पिटल में वितरति किए मास्क, लोगो को दी समझाईश
सरदारपुर। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के कार्यकर्ताओं ने आज जयस का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जयस तहसिल अध्यक्ष राजेंद्र गामड़, कार्यकर्ता रमेश अरवा, जगदिश भाभर, नोसाद भाईजान आदि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा पर मास्क वितरित किए गए। साथ ही लोगो को कोरोना गाइडलाइन पालन करने की समझाइश दी गई। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आशीष चौहान ने दी।