Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - ग्राम पंचायत में क्रायसिस मेंनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न, लियेे...

अमझेरा – ग्राम पंचायत में क्रायसिस मेंनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न, लियेे गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

अमझेरा। कोेरोनाकाल के दौरान मंगलवार को ग्राम पंचायत अमझेरा में सरपंच पप्पू अजनारे, सचिव गोपाल कुमावत, ग्राम सहायक कमल गुुप्ता, जनपद सदस्य बंसशीलाल कुशवाह, उपसरपंच प्रवीण गुप्ता  की उपस्थिति में क्रायसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सचिव गोपाल कुमावत ने बताया कि अब अमझेरा क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने लगा है साथ ही मरीजो की संख्या भी बहुत कम रह गई है एवं सेंपलिंग का काम जारी है। कोरोना महामारी अभी पुरी तरह से समाप्त नहीं हुई है इसलिए सभी को सजग रहने की आवश्यकता है उन्हौने इस बात को भी स्वीकार किया कि अमझेरा के सभी जागरूक लोगो और जनप्रतिनिधियों ने संकंट की घड़ी में काम किया। जिसके कारण आज महामारी पर काबु पा लिया है, लेकिन यह पहल अभी जारी रखना होगी  तभी हम इस कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेगें। 

इस मौके पर उपस्थित सदस्यो ने नगर में साफ-सफाई, पानी की सूचारू व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, टुटे हुए चेंबर आदि को ठिक करनेे के साथ मुख्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की बात पर बल दिया तथा बताया कि अभी भी अमझेरा में 45 प्लस वालो ने बहुत कम संख्या में कोरोना वेक्सिन लगवाया है। इसलिए सभी के वेक्सिनेशन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाकर अस्पताल के अलावा नगर के विभिन्न वार्डो में या खुले परिसर में वेक्सिनेशन किया जावे। जिससे अधिक से अधिक लोगो को वेक्सिन लग सके। इस मौके पर मेनेजमेंट ग्रुप के शुभम दीक्षित, गोपाल सोनी, विक्रमसिंह राठौर, धीरेन्द्र रघुवंशी, भगवानदास खंडेलवाल, राहुल शर्मा, राहुल परिहार, मनोहर प्रजापत, विजयकुमार शर्मा, विजय दीक्षित, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका दीक्षित व गेन्दूबाई पटेल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!