

राजोद। संस्था स्व. राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव का मंगलवार को स्वर्गीय दत्तीगांव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। संस्था के शुभारंभ केअवसर पर ओमनारायण सिंह (ओम बन्ना) संदला, मन्नालाल पुरोहित, कालूराम मारू जनपद प्रतिनिधि बरमंडल, डॉ. ओपी परमार, भारत सोलंकी सचिव राजोद, सुनील द्विवेदी, विपिन जैन आदि सदस्य व नागरिक मौजूद थे। संस्था का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करना है। संस्था द्वारा रानीखेड़ी स्थित छात्रावास में 50 बेड के आइसोलेशन में मरीजों के लिए चाय-नाश्ता व भोजन की व्यवस्था करना तथा मरीजों के लिए छात्रावास में भाप मशीन लगाई गई है। साथ ही कोरोना से म्रत्य होने पर परिवार द्वारा दाह संस्कार ना किए जाने पर दाह संस्कार किया जाएगा साथ ही परिवार के मुखिया की मृत्यु पर आर्थिक मदद करेगी। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि संस्था स्वर्गीय दत्तीगांव तथा उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की तरह लोगो की सवा करेगी। संस्था द्वारा 22 मई को स्वर्गीय दत्तीगांव की पुण्यतिथि मनाते हुए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राजोद, साजोद एवं रानीखेड़ी में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। कई अतिथियों ने संस्था को सहयोग देने की बात कही है।