अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – वैश्विक महामारी से निजात तथा विश्व शांति हेतु विधायक ग्रेवाल ने किया नरखेड़ा मंदिर पर हवन-पूजन
राजगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना से निजात के लिए सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा नरखेड़ा हनुमानजी मंदीर पर हवन किया गया। विधायक ग्रेवाल द्वारा हवन में आहुतियों डालकर कोरोना महामारी से जनमानस निजात दिलाने तथा विश्व शांति की कामना की गई। हवन-पूजन पंडित राहुल शर्मा ने किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष भवरसिंह बारोड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, लेखापाल सुरेंद्रसिंह पंवार, राजू राठौर, उपयंत्री वीरेंद्र अलावा, देवेंद्र जाधव, गोपाल वैष्णव आदि मौजूद थे।