राजगढ़ – ग्राम भारती जिला धार द्वारा योग शिविर का आयोजन, चतुर्थ दिवस वर्चुअल रूप से शामिल हुए 93 प्रतिभागी, विद्या भारती के पांच आयामो में योग को भी जोड़ा गया है – प्रान्त प्रमुख श्री राठौर
राजगढ़। जिला योग शिविर द्वारा ‘करो योग रहो निरोग’ अभियान के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को शिविर के चतुर्थ दिवस में योग का शुभारंभ हुआ। प्रातः 7 से 7:4 बजे तक योगासन हुआ। जिसमे ललित कोठारी रिंगनोद धार जिला ग्राम भारती जिला समिति के कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार विभाग के विभाग कार्यवाह ने अध्यक्षता की। विशेष अतिथि अजय माहेश्वरी टांडा, मुकेश सागरे बछड़ावदा, सुभाष मंडलेचा दसई, राजू गोयल धामनोद, अरविंद पांडे प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के रूप में मालवा प्रान्त के प्रान्त प्रमुख मदन राठौर वर्चुअल रूप से शामिल हुए। योग सत्र प्रारंभ ॐ के उच्चारण से हुआ। योग प्रशिक्षण शिवम गेहलोद पुनासा जिला खण्डवा ने दिया। उन्होंने बताया कि योग की विभिन्न कलाओं में एक प्राणायाम से ध्यान व एकाग्रता बढ़ती है। विद्याभारती के पांच आयामो में भी योग को जोड़ा है। इस दौरान योग के अनेक अभ्यास करवाए गए। योग शिविर में वर्चुअल रूप से 93 प्रतिभागी की शामिल हुए। शिविर में परिचय राहुल डोडिया कानवन ने दिया। आभार वर्ग संयोजक हरीश दीक्षित ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख अखिलेश तिवारी गुजरी ने दी।