

सरदारपुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्र सरदारपुर पर किसानो को हो रही समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल बुधवार को उपार्जन केन्द्र पर पहुॅचे। इस दौरान विधायक ग्रेवाल द्वारा प्रबंधक कैलाश मारू से किसानो के समक्ष चर्चा की। जिसमे प्रबंधक कैलाश मारू द्वारा किसानो को आश्वस्त किया गया कि जिन किसानो के टोकन ऑनलाईन हो गए एवं जिनका नाम चस्पा की गई सुची मे शामिल है उन सभी किसानो का गेहूं तोला जाएगा। इसके पूर्व दिनांक 15 मई को भी खरीदी केन्द्र का पोर्टल बंद हो चुका था जिसे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जिले के उच्च अधिकारियो से चर्चा कर पुनः पोर्टल प्रारंभ करवाकर गेहूं तुलाई का कार्य प्रांरभ करवाया गया।