

राजगढ़। रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त दिलवाने वाले सोहन पटेल टीमायाची ने जरूरतमंद मरीज हेतु अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। सोहन पटेल ने जिला ब्लड बैंक के प्रयासों से धार जिले के पहले प्लाज्मा डोनेटर बने है। पटेल ने बताया कि ए पॉजिटिव प्लाज्मा इंदौर के एमवाय अस्पताल में जिला ब्लड बैंक अधिकारी अनिल वर्मा के मागदर्शन में डोनेट किया गया है। इस प्रयास से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ती की जान बचाई जा सकेगी। गौरतलब है कि ग्राम टीमायची निवासी सोहन पटेल द्वारा जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता करवाई जाती है। पटेल ने 29 वर्ष की उम्र में अबतक 26 बार रक्तदान कर चुके है। सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान हेतु जागरूकता लाने का भी कार्य करते है।