राजगढ़। नगर परिषद अमले द्वारा कोरोना महामारी को रोकने हेतु लगातार मैदानी स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। बुधवार को नगर परिषद सभागृह में वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक कि वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ ने कहा कि कोरोनो महामारी को रोकने हेतु परिषद का अमला लगातार तैनात है। जिसमे नगरवासियो का भी पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा हैं। वार्ड के सभी लोगों को कील कोरोना अभियान में सहयोग करने की अपील की जाए। वही बैठक में नगर परिषद सीएमओ देवबाला पीपलोंनिया ने बैठक में समूह के नागरिकों से कहा कि कोरोना महामारी को रोकने हेतु प्रशासन का सहयोग करें। सभी नागरिकों के सहयोग से ही महामारी से निजात मिलेगी। साथ ही महामारी को रोकने में कारगर साबित हो रही कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों में जागरूकता लाई जाए। सीएमओ ने बैठक में कहा कि हम सभी यह प्रयास करे कि बारिश के पानी का कही भी जमाव ना हो, जिससे डेंगू जैसी बीमारी ना फैलेगी। बैठक में नप उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, परिषद के वरिष्ठ लेखपाल सुरेंद्रसिंह पंवार सहित नोडल अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 2 नरेश छोटू मामा एवं वार्ड क्रमांक 1 सांसद प्रतिनिधि मनोज माली, विधायक प्रतिनिधि रूपेश शर्मा, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता एवं वार्ड पार्षद मौजूद रहें।
राजगढ़ – नगर परिषद में हुई वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक, कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों को किया जाएगा जागरूक
RELATED ARTICLES