

दसाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जलसंकट काफी समय से बना हुआ है। बुधवार को धार-महू संसदीय क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जलसंकट को देखते हुए खनन की स्वीकृति के साथ-साथ बोरिग भी करा दिया गया। जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भूमि पूजन कर खनन प्रारम्भ कर दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता बलबाहदूरसिह, डाॅ. नरेन्द्र मिश्रा, डाॅ. मोनिका पटेल , उपसरपंच दिनेश पटेल, मुकेश पटेल , देवेन्द्र पाटीदार, सुरेश पाटीदार, पवन धन्नाजीवाला, नारायण मुकाति, राकेश भाटी, मुकेश पाटीदार, नरेन्द्र पॅवार, सहित अनेक लोग उपस्थित होकर सांसद छतरसिंह दरबार का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।