

सरदारपुर। हजरत कालेशाह दाता रहमतुल्लाह अलैह सरदारपुर शरीफ के 84वे ऐलाने उर्स का आयोजन बुधवार को शासन के निर्देशानुसार कोरोना के नियमो का पालन करते हुए उर्स कमेटी के सदस्यो एवं समाजजनो द्वारा किया गया। इस दौरान शाम 6 बजे उर्स कमेटी के सदर मनीष श्रीवास्तव द्वारा झंडा पेश किया गया एवं रात्रि मे 10 बजे उर्स कमेटी के सदस्यो, समाजजनो द्वारा संदल, लोभान की रस्म अदा की गई। साथ ही जामा मस्जिद सरदारपुर के इमाम अजीमुल्ला द्वारा देश मे अमन चैन बनाए रखने, कोरोना से मुक्ति हेतु एवं कोरोना से मृत आत्माओ को शांति प्रदान करने की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर हाजी अब्दुल रशीद खान, सचिव अनवर खान, मुस्लिम समाज सदर अंसार खान, गफ्फार खान, एहमद नूर लोदी, मुख्त्यार खान, मुस्ताक बाबा, डॉ. सरफराज खान, रफीक खान, विष्णु चौधरी, शौकत अली, शकील कुरैशी, परवेज लोदी, खादिम मोहसीन शाह, लालु शाह, राशिद अली, वाकिफ, भुरू खान, साहिल आदि उपस्थित रहे।