Homeचेतक टाइम्सराजोद - संस्था आज़ाद-ए-हिन्द ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर भेंट की...

राजोद – संस्था आज़ाद-ए-हिन्द ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर भेंट की 40 आरओ पानी की केन

राजोद। कोरोना काल में सेवा ही संकल्प है के वाक्य को चरितार्थ करते हुए राजोद की जनसेवी संस्था आज़ाद- ए-हिन्द निरंतर मानव सेवा में लगी हुई एवं मानव सेवा में जुटी है। संस्था को जब मालूम हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में भर्ती कोविड-19 के मरीजों पीने के पानी हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो संस्था ने 40 आरओ चिल्ड वाटर की केन की व्यवस्था कर सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, सीबीएमो डॉ. शिला मुजाल्दा, डॉ एमएल जैन, सोहन पाटीदार की उपस्थिति में सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र को भेंट की गई। संस्था के इस पहल पर सरदारपुर एसडीएम एवं डॉ. एमएल जैन ने सराहना की। एसडीएम कलेश ने कहा कि संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मशीन, कोरोना योद्धाओं के लिए भाप मशीन एवं एम्बुलेंस सुविधा संस्था द्वारा दी जा रही है। वही डॉ. एमएल जैन ने कहा कि संस्था द्वारा, एम्बुलेंस की सुविधा, निःशुल्क गोली दवाइयों का वितरण, सेनेटाइजर का छिड़काव जैसे सेवा कार्य किये जा रहे हैं। संस्था ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आरओ वाटर दी है। जो सराहनीय कार्य है। इस दौरान अवसर संस्था के दीपक फेमस, दिनेश धाकड़, मधुसूदन बाहेती, राहुल धाकड़ बाबा, सीताराम धाकड़, विनोद अलोलिया, दीपक सिर्वी, राकेश धाकड़, रामगोपाल धाकड़ एलजी, समरथ धाकड़, जगदीश धाकड़ जेडी, ईश्वर धाकड़, वीरेंद्र धाकड़, राजेश पोपण्डिया आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!