Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - विधायक सिंघार पर दर्ज किए गए प्रकरण को निरस्त...

अमझेरा – विधायक सिंघार पर दर्ज किए गए प्रकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन

अमझेरा। गंधवानी विधायक एवं पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ दर्ज किये गयेे प्रकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अमझेरा के कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार हेेमलता डिंडोर व थाना प्रभारी रतनलाल मीणा को दिया गया। ज्ञापन का वाचन रोहित राठौड़ ने करते हुए बताया कि विधायक उमंग सिंघार को सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में झुठा प्रकरण दर्ज कर फंसाया जा रहा है जबकि सुसाईट नोट में भी कोई आरोप नही लगाया है तथा मृतका सोनिया की माता एवं उनके बेटे ने भी अपने कथनो में बताया कि विधायक द्वारा सोनिया को आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया गया है। भाजपा सरकार बेवजह षडयंत्रपुर्वक विधायक सिंघार की छबि को खराब करने एवं राजनेतिक केरियर खत्म करने की साजिष कर रही है इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि विधायक सिंघार पर दर्ज किया गया प्रकरण निरस्त किया जावे अन्यथा सड़क पर उतर कर जन आंदोलन किया जावेगा। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष मोहन मुकाती, रमेश मोलवा, रोहित राठौड़, अरूण चौधरी, रीतेश हामड़, लोकेश हामड़, विशाल जैन, अखिलेश चंदेरिया, शेखर सिंघार आदि  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!