

सरदारपुर। पूर्व मंत्री एवं गंधवानी विधायक उमंग सिंगार पर भोपाल के शाहपुरा में सोनिया भारद्वाज आत्महत्या के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित कामगार कांग्रेस विभाग द्वारा राज्यपाल के नाम सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि सोनिया भारद्वाज के सुसाईट नोट में उमंग सिंगार पर कोई आरोप नही लगा है। मृतिका के बेटे एवं उसकी मां द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिये गए कथनों में आत्महत्या के लिए उकसाने की बात नही की गई है। भाजपा सरकार बेवजह षड्यंत्र पूर्वक उमंग सिंगार की छवि को खराब करने एवं उनका राजनीतिक भविष्य खत्म करने की साजिस रचते हुए उक्त प्रकरण दर्ज किया है। ज्ञापन में मांग की गई कि विधायक सिंगार पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरण को तत्काल निरस्त किया जावे अन्यथा जिला कांग्रेस असंगठित कामगार संघ द्वारा सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष जालमसिंह मोरी, महासचिव मुकेश जमादारी, सुनील शर्मा, भारत सिंगार, अमृत कुमावत आदि मौजूद थे।