

दसाई। गंधवानी के कांग्रेस विधायक व पूर्व वनमंत्री उमंग सिघार के विरुद्व भोपाल पुलिस द्वारा सोनिया भारद्वाज आत्महत्या के मामले में की गई कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को नया बाजार मे नायब तहसीलदार हेमलता डिडोर को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी एंव ब्लाॅक किसान कांग्रेस दसाई द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि विधायक उमंग सिंघार के विरुद्व भोपाल पुलिस द्वारा सोनिया भारद्वाज द्वारा आत्महत्या मामले में राजनीतिक षडयंत्र हैं। प्रदेष की भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग करते हुए विधायक सिंघार को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। इस दौरान बद्रीलाल डूगांजीवला, बालमुकुन्द्र वालासिवावाला, रामकरण पटेल, ईश्वरलाल पाटीदार, डाॅ. अमृतलाल पाटीदार, पवन भूत, भरतलाल भूत, कनिराम परमार, अशोक धन्नाजीवाला, पप्पु पटेल मनोहरसिह गोयल सहित अनेक कांग्रेस नेताओ ने राज्यपाल से जल्द से जल्द विधायक के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे प्रकरण को वापस लेने के साथ ही उक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। ज्ञापन का वाचन मनोज धन्नाजीवाले ने किया।