सरदारपुर। शनिवार को जय आदिवासी युवा शक्ती (जयस) तहसिल अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड़ एवं जयस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प कोरोना माहामारी एवं भीषण गर्मी के दौर मे हास्पिटल मे मरीज एवं उनके परिजनो तथा राहगीरो को शुद्ध पेयजल मिल सके ईस हेतु 20 आरओ चिल्ड वाटर केन के माध्यम से प्याऊ का उदघाटन किया गया। इस दौरान राकेश वडखिया, नोसाद, नदीम शाह, प्रकाश चोहान, अमन, ऐजाज आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी आशिष चौहान ने दी।
सरदारपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जयस ने किया प्याऊ का उद्घाटन, मिलेगा शुद्ध पेयजल
RELATED ARTICLES