सरदारपुर। गेहूं उपार्जन केन्द्र सरदारपुर मे समर्थन मूल्य पर लगभग 15 किसानो की उपज टोकन वेरीफाई होने के बावजूद उपज नही तुलने के कारण आक्रोशित किसान शनिवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरदारपुर के मुख्य द्वार पर अर्धनग्न अवस्था मे धरने पर बैठ गए। जिसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को मिली और वे तुरंत धरनास्थल पहुचे। विधायक ग्रेवाल द्वारा किसानो से बात कर जिला खाद्य अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा से फोन पर चर्चा कर 15 किसानो की उपज तुलवाने की मांग की। जिस पर जिला खाद्य अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा, तहसीलदार प्रेमनारायण परमार, प्रबंधक कैलाश मारू, लोकेश दूबे द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित किसानो को आश्वस्त किया गया कि जिन 15 किसानो के टोकन वेरीफाई हो चुके है उनकी उपज अवश्य तोली जाएगी। धरने पर मुन्नालाल, तुलसीराम, शंभुलाल, हिरालाल, कैलाश, गोपाल, राहुल, गिरधारी, दिनेश, नरसिंह, अमृत, संतोष आदि किसान बेठे थे।
सरदारपुर – टोकन वेरीफाई होने के बावजूद नही तोली जा रही उपज, आक्रोशित किसान बेठे धरने पर, विधायक ग्रेवाल ने पहुँचकर जिला खाद्य अधिकारी से की चर्चा
RELATED ARTICLES