

विक्रमसिंह राठौर, अमझेरा। रात्री में हाईवे पर रापीयाॅ आदी गाड़कर लुट-पाट एवं डकैैती करने के मामले में पिछले तीन सालो से फरार चल रहे दो आरोपीयों को अमझेरा पुलिस ने गिरफ्तार करनेे में सफलता हासील की है। साथ ही धार क्राईम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी रतनलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताय कि मुखबीर की सुचना पर अमझेरा के चालनी रोड़ स्थित हरदमलाला हनुमान मंदिर के पास दो सेे दोनो आरोपीयों सकरू पिता मगन भील 28 वर्ष एवं जालम पिता दयला भील 19 वर्ष दोनोा निवासी ग्राम धामाखेड़ी के रहने वाले है। जिनके पास से धारदार हथियार एक फालिया और एक देशी कट्टा व जिंदा कारतुस जप्त कर पकड़ा गया है। जो लुट-पाट और डकेती के मामले में वर्ष 2019 से फरारी काट रहे थे। दोनो आरोपीयों के खिलाफ लुटपाट व आर्म्स एक्ट की धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया हैं।