

सरदारपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भोपाल क्राइम ब्रांच मे 23 मई को धारा 188 एवं धारा 54 मे प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसको वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे राज्यपाल के नाम पर एसडीएम बीएस कलेश को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ग्रेवाल ने कहा कि शिवराज सरकार कोरोना से निपटने मे असफल रही है जिसकी वजह से अपना संतुलन खो चुकी है, दमोह उपचुनाव मे जनता के विरोध से भाजपा की करारी हार से सम्पूर्ण भारतीय जनता पार्टी मे बोखलाहट है। जिससे ध्यान भटकाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे ईमानदार एवं जननेता पर औछी कार्रवाई की गई है जो कि लौकतंत्र के मुहँ पर तमाचा है। ज्ञापन मे बताया गया है कि विगत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रेसवार्ता मे दावा किया गया था कि प्रदेश मे मार्च एवं अप्रैल में 1 लाख 27 हजार शव पहुचे थे। जिसमे से 80 फीसदी लोगो की मृत्यु कोविड से हुई है। आज सरकार कोरोना से नही लड रही है, आलोचना से लड रही है, मीडिया के लोगो को भी दबाया जा रहा है उन पर भी प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। यह आज इमेज मेनेजमेंट मे लगे हुए है देश से 06.60 लाख वैक्सीन का निर्यात कर दिया। आज देशवासी वैक्सीन के लिए भटक रहे है। हमारा छोटा-मध्यमवर्गीय व्यापारी, किसान, युवा, बेरोजगार नौजवान परेशान है, अर्थव्यवस्था चौपट है और कई लोगो ने कोरोना मे अपनो को खोया है। प्रदेश मे मरीजो को समय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, अस्पतालो मे बेड और ऑक्सीजन नही मिली। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मे कितने ही भाजपा नेताओ का हाथ रहा है। हम मांग करते है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज किया गया प्रकरण शीघ्र ही वापस लिया जाए।

ज्ञापन का वाचन विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया, इस दौरान युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मण्डलम अध्यक्ष अंबर गर्ग, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित जाट, जिला महासचिव जीवन धाकड, वर्दीचन्द मारू, चेतन जाट आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन के पश्चात प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देश पर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा बस स्टैण्ड स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया गया। वही इसी मामले को लेकर एनएसयूआई द्वारा भी धरना दिया गया। इस दौरान एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहित जाट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।