

राजोद। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर देश द्रोह के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा राजोद-लाबरिया मंडल द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम राजोद थाना प्रभारी बीएस वसुनिया एवं एसआई गिलदार सिंह बघेल को ज्ञापन सौपा। भाजपा ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में जो कोरोना महामारी जो एक विकराल रूप ले चुकी है, जिससे संपूर्ण देश महामारी से लड़ रहा है। वहीं कांग्रेस ओछी राजनीति करते हुए देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने लगी है। वर्ष 2019 से चीन से निकले कोरोना वायरस को पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडियन वेरिएंट कोरोना कहकर अपने देश का अपमान किया है। कमलनाथ का यह वक्तव्य जनमानस के स्वाभिमान एवं आत्मबल गिरा कर अपनी लड़ाई कमजोर करने वाला है और कांग्रेसी विधायकों को आग लगाने से प्रेरित करना है। जो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है। भाजपा राजोद लाबरिया मंडल ने ज्ञापन में पूर्व मुख्यमंत्री पर देश में शांतिभंग तथा अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए देशद्रोह के तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, राहुल, विरेंद्र मदारिया, राकेश धाकड़, ओपी मेहता, राम गोपाल, एलजी, सीताराम पोपण्डिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन कोषाध्यक्ष मधुसूदन बाहेती ने किया।