सरदारपुर। भारतीय किसान संघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बीएस कलेश को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम भानगढ़ के सोसाइटी भवन स्थित आसपास की लगभग 4 बीघा जमीन शासकीय भूमि है। जहां पर सोसाइटी भवन भी बना हुआ है। सोसाइटी भवन के आसपास बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण आसपास के भूमाफियाओ द्वारा सोसाइटी के पास की शासकीय जमीन पर अवैध पक्का निर्माण किया जा रहा है, तथा उसे देखकर बड़े पैमाने पर अन्य लोग द्वारा भी अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसकी सूचना पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर को मौखिक रूप से दी गई थी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर आकर अतिक्रमण हटाने का कार्य भी किया गया था। लेकिन भूमाफिया द्वारा फिर से अतिक्रमण करने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। ज्ञापन में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को हटाकर शासकीय भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण शीघ्र किए जाने की मांग की गई है। मांग पूरी ना होने पर भारतीय किसान संघ द्वारा क्रम बद्ध रूप से आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान कालुराम, बाबूलाल, मुन्नालाल, ओमप्रकाश, मोहन आदि मौजूद थे।