

रिंगनोद। मंगलवार को नरसिंह जयंती का पर्व हर्षोल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नगर से 1 किलोमीटर दूर रिंगनोद-गुमानपुरा मार्ग स्थित प्राचीन नरसिंह मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलो से सजाकर प्रातः 8 बजे भगवान नरसिंह की प्रतिमा का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया। वही विश्व शांति के लिये नरसिंह सहस्त्रनाम का 101 बार पाठ कर लघुरुद्र किया गया। कोरोना के चलते शासन की गाइडलाइन अनुसार भव्य प्रोग्राम ना करते हुए लखोटिया परिवार द्वारा शाम को आरती की गई व प्रसाद वितरण किया। वही सुबह से शाम तक सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते अपने-अपने समय अनुसार भगवान के दर्शन किये। महाप्रसादी का लाभ श्याम विजय भांगडिया परिवार सागौर ने लिया। भगवान की पोशाख का लाभ मधुसूदन बाहेती राजोद व अमृतलाल राठौर ने लिया। उक्त जानकारी मंदिर व्यवस्थापक श्याम माहेश्वरी ने दी।