

सरदारपुर। कोविड-19 में कार्यरत आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा अस्थायी नियुक्ति किए गए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को नियमित करने तथा दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मार्च 2020 में शासन द्वारा भर्ती की गई थी। शासन द्वारा समय-समय पर कार्य अवधि बढ़ाई गई। विगत 15 महीने से कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने तथा अपने जान जोखिम में डालकर अपने परिवार की चिंता किए बगैर न्यूनतम वेतन पर कार्य कर रहे हैं। आयुष चिकित्सा अधिकारी तथा स्वास्थ्यकर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि, सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए क्योकि वर्तमान में जो एनएचएम द्वारा सीएचओ के पदों पर भर्ती की जा रही है उन स्थानों पर आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्तीयों के कोविड-19 के स्वास्थ्य कर्मियों को रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति की जाए एवं उसके बाद शेष पदों पर अन्य अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाए तथा सभी कर्मचारियों को समान वेतन एवं समान सुविधाएं जो कोविड अंतर्गत स्थाई कर्मचारियों को दी जा रही है वह दी जाए। जिसमे स्वास्थ्य संबंधि सुविधा परिवार वालो को सुरक्षा एवं मृत्यु उपरांत एवं कोविड संक्रमित के दौरान जो सहायता मिल रही हैं वह प्रदान करने की मांग रखी गई। ज्ञापन में मांगे नही मानने पर 26 मई से प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान भी किया गया। ज्ञापन के दौरान कोविड के डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।