

राजोद। नगर में माहेश्वरी समाज द्वारा नरसिंह जयंती के उपलक्ष्य में सुबह अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। संध्या को गांधी चौक स्थित नरसिंह मंदिर पर महाआरती कर प्रसाद वितरित की गई। नरसिंह जयंती के उपलक्ष्य में लाभार्थी नारायण अमृतलाल बाहेती परिवार रहा। सभी समाजजन द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जयंती मनाई गई। जानकारी आयुष माहेश्वरी ने दी।