रिंगनोद। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर देश द्रोह के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा राजगढ़ ग्रामीण मंडल द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में जो कोरोना महामारी जो एक विकराल रूप ले चुकी है, जिससे संपूर्ण देश महामारी से लड़ रहा है। वहीं कांग्रेस ओछी राजनीति करते हुए देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने लगी है। वर्ष 2019 से चीन से निकले कोरोना वायरस को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंडियन वेरिएंट कोरोना कहकर अपने देश का अपमान किया है। पूर्व सीएम का यह वक्तव्य जनमानस के स्वाभिमान एवं आत्मबल गिरा कर अपनी लड़ाई कमजोर करने वाला है और कांग्रेसी विधायकों को आग लगाने से प्रेरित करना है। जो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है। ज्ञापन में पूर्व मुख्यमंत्री पर देश में शांतिभंग तथा अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए देशद्रोह के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मदन चोयल, उपाध्यक्ष ईश्वर मिस्री तथा राजेश लछेटा, महामंत्री सुनील मेहता, संजय बैरागी, ज्वाला सोलंकी,सचिन राठोर, सोनू कर्मा, वैभव जैन, धर्मेंद्र भंडारी, ट्रिनकल पवार, प्रतीक पाटिदार, संजय चोयल, लखन लकोटिया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन मंडल मीडिया प्रभारी कन्हैया पड़ियार ने किया।
रिंगनोद – भाजपा राजगढ़ ग्रामीण मंडल ने सौपा ज्ञापन, पूर्व सीएम कमलनाथ पर देशद्रोह के तहत प्रकरण दर्ज करने की रखी मांग
RELATED ARTICLES