अपना शहरचेतक टाइम्स
रिंगनोद – पुलिस ने की चालानी कार्रवाई, 30 लोगों के बनाए चालान
रिंगनोद। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। ऐसे में लोग एक बार फिर लापरवाही करते हुए कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करते हुए देखे जा रहें हैं। इसके चलते एक बार फिर पुलिस सक्रिय हो गई है। आज रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने पुलिस बल के साथ कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालो पर चालानी कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि 20 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके चालान बनाए गए। वही बिना मास्क के 10 वाहन चालकों के चालान बनाए। इस तरह कुल 30 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रधान आरक्षक दुर्गाप्रसाद वैष्णव, आरक्षक भुवान, योगेश, दिलीप आदि का सहयोग रहा।