चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
दसाई – पुलिस ने चलाया रोको-टोको अभियान, 50 लोगो पर की चालानी कार्रवाई
दसाई। जिला क्लेक्टर के द्वार जिले में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके तहत दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल के द्वारा शनिवार को दसई के समिप बालोदा फाटे पर रोको टोको अभीयान के तहत बे वजह इधर-उधर घुमने वाले तथा बीना मास्क के घुमने वाले वाहन चालकों के 50 चालान बनाए गये है। वही लोगो को घरो रहकर शासन द्वारा लगये गये कोरोना कर्फ्यू का पालन करने को कहा गया। रोको टोको अभीयान के तहत चालानी कारवाई मे चोकी प्रभारी प्रशांत पाल सहित प्रधान आरक्षक ईश्वर भूरिया, प्रधान आरक्षक कैलाश बजारा, आरक्षक लाल सिंह, सेनिक विजय मारू एवं रितुराजसिह उपस्थित मौजूद थे।