झाबुआ – जिले के बैंक अधिकारी-कर्मचारियों ने करवाया टीकाकरण
झाबुआ। कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव करने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण जिला प्रशासन के निर्देश पर अभियान के रूप में लेकर करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा आज जिले के सभी बैंक अधिकारियों, बैंक कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा दी गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस अस्पताल डीआरपी लाइन झाबुआ स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर 84 बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण करवाया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश के पालन में आगामी टीकाकरण सोमवार 31 मई प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक जनजाति कार्य विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण केंद्र पुलिस अस्पताल डीआरपी लाइन झाबुआ में पहुंचकर टीकाकरण करवाएंगे। आज टीकाकरण केंद्र पुलिस अस्पताल, डीआरपी लाइन, झाबुआ में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी राजेश कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, डॉ. अतिशी पाठक एवं प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह एवं पुलिस लाइन अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।