

दसाई। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में 1 जून को खुलने वाले बाजारो को लेकर शासन के नियमानुसार ग्राम पंचायत दसाई में बैठक रखी गई। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी प्रकार की दुकाने सुबह 8 से शाम 6 बजे तक छूट दी गई है। वही रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा। तथा होटल के लिए ग्राहक को बिठाने की अनुमति नहीं है एवं किसी भी दुकान पर 4 व्यक्तियों से अधिक पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ग्राम पंचायत की सरपंच प्रेमबाई बामनिया, उपसरपंच दिनेश पटेल सचिव राकेश भाटी, सुभाष मंडलेचा, देवेंद्र पाटीदार, मुकेश पटेल , रामकरण पटेल, सुरेश नाथाजाड़ा, अशोक धन्नाजी, मुकेश पाटीदार, विजय नाहर, राजेश बैरागी आदि उपस्थित थे।