राजगढ़। व्यापारिक नगरी राजगढ़ मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के केवल 200 व्यक्तियो को ही वैक्सीन लगने के कारण नगर की जनता द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर के नाम पर नगर परिषद सीएमओ देवबाला पीपलोनिया को ज्ञापन सौंपकर राजगढ नगर हेतु पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया है कि सरदारपुर तहसील अंतर्गत व्यापारिक नगरी राजगढ़ मे 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियो मे मात्र 200 व्यक्तियो को ही वैक्सीन लगी है। जबकि वर्तमान मे राजगढ़ की जनसंख्या लगभग 30 हजार से अधिक है। इसके बावजूद नगर हेतु पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नही करवाई जा रही है। राजगढ़ से नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर होने से राजगढ़ की जनता को सरदारपुर जाकर वैक्सीन लगवाने मे परेशानियो का सामना करना पड रहा है। पूर्व मे भी अगर सरदारपुर तहसील के कोरोना संक्रमित आकड़ो को देखा जाए तो राजगढ़ मे ही सबसे ज्यादा संक्रमित निकले है। इसलिए नगर की जनता के स्वास्थ्य हित मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरदारपुर तहसील अंतर्गत व्यापारिक नगरी राजगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो हेतु पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए। ज्ञापन का वाचन राजगढ़ नप क्राइसिस कमेटी मे विधायक प्रतिनिधी रूपेश शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मनीष माहेश्वरी, नवीन पुराणी, पुष्पेन्द्र जैन, संदीप जैन, सन्नी गोयल, लक्की जैन आदि उपस्थित थे।
राजगढ़ नगर हेतु पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES