

सरदारपुर। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सोमवार को अमझेरा निवासी दो युवक कार क्रमांक एमपी 09 एचई 5081 से अपने परिचित के सरदारपुर आ रहे थे। इस दौरान फोरलेन पर फुलगावडी़-सरदारपुर के बीच मे हायवे पर कार मे अचानक आग लग गई। कार मे गेस किट लगा हुवा था। आग लगते ही दोनो युवको ने कार कुद कर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की सुचना सरदारपुर व राजगढ़ नगर परिषद् को दी गई। जिसके बाद मोके पर दोनो ही परिषद् के फायरब्रिगेड पहुँची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पुरी तरह से जल चुकी थी। कार मे सवार दोनो युवको के साथ कोई अनहोनी नही हुई। कार में आग लगने के कारणों का पता नही लगा है। सरदारपुर नगर परिषद के महावीर गोखले, राधेश्याम मारु एवं राजगढ़ नगर परिषद के संजय झुंजे तथा करण झुंजे का योगदान रहा है।