Homeक्राइमसरदारपुर - पुलिस को मिली सफलता, क्षेत्र में लूट एवं चोरी की...

सरदारपुर – पुलिस को मिली सफलता, क्षेत्र में लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी किया जप्त

सरदारपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने धार जिलें में सक्रिय लुट व चोरी के बदमाशों की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखने एवं जो आदतन अपराधी अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में सरदारपुर एसडीओपी रामसिह मेडा, सरदारपुर थाना प्रभारी अभिवन शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम ने चोरी तथा लूट के आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवराज पिता नवरसिह मखोड भील उम्र 20 साल, सुनिल पिता केशरसिह सिंगार भील उम्र 20 साल, भैरूलाल पिता सरदार वसुनिया भील उम्र 40 साल सभी निवासी भोपावर को गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी कन्हैया पिता गुड्डा निवासी भोपावर फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 29 मई को आरोपियों ने ग्राम भोपावर-झिरनेश्वर फाटे के पास रिंगनोद निवासी स्कूटी सवार महिला तथा उसके बेटे के साथ मारपीट कर लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। आरोपी लगातार लूट तथा चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से सोने का एक टाप्स एवं घटना में प्रयुक्त एक होण्डा साईन बाइक क्रमांक एमपी 11 एमएम 1562 एवं एक बिना नंबर की होण्डा साईन, एक गैस टंकी, चार जोड़ी चाँदी की बिछिया तथा 4 हजार रुपये कुल डेढ़ लाख का मश्रुका जप्त किया है। जो कई लूट एवं चोरी मे चुराया गया था। थाना टीआई अभिवन शुक्ला की टीम के उप निरीक्षक जगदीश चौहान, उप निरीक्षक कन्हैयालाल पाटीदार, रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान, एएसआई वसना चौहान, प्रधान आरक्षक कालुसिह बामनिया, आरक्षक धमेन्द्र, आरक्षक सुनिल मोर्य, आरक्षक रमेश नायक, आरक्षक प्रताप, आरक्षक योगेश निगवाल, आरक्षक भुवानसिह डावर का सहरानिय योगदान रहा। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को लूट में मामले में 36 घण्टे में ट्रेस करने पर पारितोषित करने की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!