दसाई। जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिह के आदेश के पालन मे बुधवार को दसई चोकी पर एक बैठक रखी गई थी जिसमे सचिव, सेक्टर अधिकारी, पटवारी व्यापारीयो आदि की बैठक रखी गई थी। जिसमे बताया गया की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 6 तक खुलेगी रहेगी वही शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागु रहेगा। जिसका पालन करना होगा साथ ही शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागु रहेगा। सभी व्यापारियों को सोशल डिस्टेसिग तथा मास्क लगाना आवश्यक होगा दुकानों के बाहर गोले बनाना होगा। नियम शर्तें का पालन के साथ दुकाने खुलेगी रहेगी तथा शासन की गाईडलाईन का पालन नही करने वाले पर कार्यवाही की जायेगी। धारा 144 लागू रहेगी। शासन के द्वारा बनाई गई गाईडलाईन का पालन करना सभी को करना होगा। बैठक मे नायाब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, आर.आई सुरेश बामनिया, पटवारी प्रविण पाटीदार, नारायण मुकाती, जगदीश पटेल अमृत मारू, जितेंद्र जैन, रामकरण पटेल, राजेश बैरागी, नितेश मडलेचा, ओमप्रकाश पाटीदार, गोकुल चौधरी नरेंद्र देवडा, विजय नाहर, अभिषेक मडलेचा सहित व्यपारी व चौकी का स्टाफ व अन्य उपस्थित थे।
दसाई – चौकी पर अधिकारीयो ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रतिदिन पालन करने हेतु ली व्यापारियो की बैठक
RELATED ARTICLES