झाबुआ। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रविर सिंह राठोर ने प्रशासन से फुटकर व्यापारी व व्यवसाय को भी व्यापार करने की अनुमति प्रदान करने की मांग रखी है। उन्होने संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा की पुरे प्रदेश में पिछले डेढ़ माह से लॉक डाउन चल रहा है इसका सबसे ज्यादा बुरा असर फुटकर व्यापारी और छोटे दुकानदारों पर हुआ है जो प्रतिदिन अपनी दुकान पर अथवा किसी अन्य की दुकान पर कार्य करके आजीविका चला रहे थे, अब जब जिला प्रशासन ने शर्तों पर पूरे जिले में अनलॉक घोषित किया है तो ऐसे छोटे श्रमिक एवं फुटकर व्यवसाई जैसे टेलर , सैलून, बैडबाज ,फोटोकॉपी की दुकान, ऑनलाइन कंप्यूटर कार्य करने वाले छोटे श्रमिक इन व्यवसायियों को भी जिला प्रशासन को छूट देना चाहिए। पूरे जिले में एवं हर नगर व गांव में सैलून का कार्य एवं टेलरिंग का कार्य करने वाले है एवं हर नगर में बैंड बजा बजाने वाले इनको अपना परिवार चलाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है कई महिलाएं पुरुष ऐसे हैं जो टेलरिंग का कार्य कर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। गांव में इससे कई फुटकर व्यापारी है जो ठेला गाड़ी पर अपना व्यवसाय चलाते हैं। ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया मैं इन दुकानदारों व व्यवसाइ को भी कोविड नियमों के पालन करते हुए अपना व्यवसाय करने की अनुमति जिला प्रशासन को जरूरी में प्रदान करना चाहिए। जिससे आमजन की मांग पूर्ति के साथ इन छोटे व्यवसायियों की आर्थिक गतिविधि शुरू हो सके डेढ़ माह से आर्थिक परेशानी झेल रहे। ऐसे छोटे व्यवसायियों को भी अपने परिवार का पालन पोषण करने में मदद मिल सके। इन सभी छोटे व्यवसायियों की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन को जल्द से जल्द आदेश करना चाहिए परिवार का गुजर बसर हो सके।
झाबुआ – जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने छोटे श्रमिकों व व्यवसायियों की दुकाने खोलने की भी जिला प्रशासन से की मांग
RELATED ARTICLES