झाबुआ। गतदिवस कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा ग्राम पाडलवा (राणापुर) में ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों के साथ खाटला बैठक कर रूबरू चर्चा की। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी टीकाकरण के लिए तैयार हैं। हमारा गांव शत प्रतिशत टीकाकरण करवाकर इस महामारी से बचाव के लिए अपनी पहल करेगा। खाटला बैठक में ग्रामीणों, युवा एवं महिलाओं ने कलेक्टर से सीधे चर्चा की। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जो भी अपना खासम खास एकदम निकट का हो और जो आपकी बात को मानता हो, सबसे पहले उसे टीका लगवाए। इस तरह से सभी का कोई ना कोई खास तो होगा। इस तरह पूरे गांव का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा। जो की ग्राम सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण में अपना योगदान देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। वहां के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया जावेगा। इस खाटला बैठक में पूर्व विधायक थांदला एवं जनजाति समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कलसिंह जी भाबर ने भी स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यहां पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहन कनाश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जोशुआ पीटर, बीएमओ डॉ. जीएस चौहान, तहसीलदार रविंद्र चौहान, सरपंच सविताबाई जामसिंह, तड़वी मानसिंह वसुनिया, एसडीओ जनपद पंचायत महेश कदम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, प्रबंधक राजाराम खन्ना, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
झाबुआ – ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु जिला कलेक्टर ने पाडलवा के ग्रामीणों के साथ की खाटला बैठक
RELATED ARTICLES