

रिंगनोद। गुरुवार को 18 वर्ष से उपर के लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सेक्टर भवन पर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। शाम 5 बजे तक 233 लोगो को टीके लगाए गये। इस दौरान डॉ. अनिल पाटीदार, ऑपरेटर अरुण मकवाना, दिलीप बैरागी, महिला स्वाथ्य कर्मचारी संतोष व्यास, धापू परमार, आशा बिलवाल आदि का सहयोग रहा।