राजगढ़ – पतंजलि योग समिति द्वारा पौधारोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
राजगढ़। नगर में लगातार योग, आयुर्वेद व प्रकृति को संरक्षित रखने में सेवा दे रहीं पतंजलि योग समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 11 पौधों का रोपण कर प्रकृति बचाव का संदेश दिया। पतंजलि के इस कार्यक्रम में योगाचार्य कमलेश सोनी ने बताया कि किस तरह वृक्ष हमारे जीवन की प्राणवायु है और यह मातृभूमि एक बीज को अपने आँचल में एक वृक्ष से पेड़ में बदल देती है और हमसे केवल रक्षा का वचन लेती है इसलिए हमें मातृभूमि तथा वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। योगाचार्य ने यह भी बताया कि कौनसा वृक्ष कितनी प्राणवायु हमें प्रदान करता है। पतंजलि परिवार के योगी भाई नरेंद्र माहोरे ने कार्यक्रम कि रूपरेखा तैयार कर पर्यावरण दिवस की जानकारी प्रदान की और वहीं योगी भाई नितिन धारिवाल ने वृक्षों को संरक्षित रखने तथा वृक्षा रोपण करने की शपथ दिलायी। पतंजलि योग समिति परिवार के अभय मुठरिया, अभय पुरानी, सुनील छजलानी, रितेश जैन,मण्डलोयी जी, शैफ़ाली जैन, वीणा माहोरे, मनीष जैन, कृष्णा सोनी, अनिल सोलंकी, निदाँत जैन व पत्रकार विरेंद्र जैन उपस्थित थे। वृक्षारोपण में विशेष सहयोग राजगृही वाटिका के विशाल मेवाती का रहा। उक्त जानकारी अंतराष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास ने दी।