

रिंगनोद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब रिंगनोद द्वारा पुलिस चौकी परिसर में पौधा रोपण किया गया। प्रेस क्लब द्वारा चौकी परिसर में एक दर्जन फलदार तथा छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने कहा कि जिस तरह कोरोना महामारी में सभी को प्राणवायु की अत्यंत आवश्यकता लगी थी। उसको देखते हुए अब हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण कर प्रकृति को बचाना चाहिए। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सभी को सजग रहना चाहिए तथा हर अवसर पर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। आज प्रेस क्लब ने चौकी परिसर में पौधा रोपण कर उन्हें सहेजने का संकल्प भी लिया है। पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी राहुल चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर, सचिव सुनील माहेश्वरी, असलम खान, रमेश प्रजापति, हरीश गर्ग, कमल सोलंकी, योगेश गवरी आदि पत्रकार तथा पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।