Homeचेतक टाइम्सदसई - श्री योग वेदांत सेवा समिति ने राष्ट्रपति के नाम मंत्री...

दसई – श्री योग वेदांत सेवा समिति ने राष्ट्रपति के नाम मंत्री दत्तीगांव को सौपा ज्ञापन, संत आसाराम बापू को रिहा करने की रखी मांग

दसई। मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के दसई आगमन पर योग वेदांत सेवा समिति द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन मे बताया की संत आसाराम बापू के खिलाफ चल रहे षड्यंत्र से उनके भक्त आहत हैं। पिछले 8 वर्षों से जिस तरह उन्हें जेल में रखा गया है उससे साधक निराश और आक्रोशित हैं। पैरोल के नाम पर भी उन्हें पिछले 8 वर्षों में 1 दिन भी नहीं छोड़ा गया है। बड़ी उम्र के चलते उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।  श्री योग वेदांत सेवा समिति ने बताया कि वर्षों से सबका मंगल सबका भला करने वाले संत आशाराम बापू को मशीनरी, विदेशी एनजीओ, बहूराष्ट्रीय कंपनियों ने मिलकर छेड़छाड़ के झूठे आरोप में फंसा दिया गया। उन्हें एक दिन की भी जमानत या पैरोल नहीं दी गई। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए पहले उन्हें एमजीएम फिर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में 21 मई को जोधपुर हाई कोर्ट द्वारा उनके स्वास्थ्य के आधार पर की गई याचिका खारिज कर दी गई। ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि उन्हें अविलंब पैरोल दिया जाए या रिहा किया जाए। इस दौरान सुरेश भुत, नंदराम सिर्वी, छोटू मांडलिक, महेश सोनगरा, सुरेश नाथाजाड़ा, पवन मांडलिक, प्रतिक राठौर, मुकेश केवलजी, देवेंद्र  रेणवाला, अमृत मारू आदि उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!