राजगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ तथा सीएमओ देवबाला पिपलोनिया के निर्देश पर नगर परिषद राजगढ़ की सहयोग संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर में भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान टीम द्वारा लोगों को अनोखे तरीके से समझाईश देते हुए किस तरह से पेड़-पौधे हमे जीवनदायिनी प्राणवायु देते हैं, इस बारे में बताया गया। साथ ही लोगो से कहा कि कोरोना महामारी में जिस तरह लोगो को प्राणवायु की कमी हुई। वो अब भविष्य में ना हो इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए। वही नागरिको से मास्क पहनने तथा शोसल डिस्टेंसिग का पालन करने की भी अपील की गई। इस दौरान टीम लीडर हेमंत बैरागी, किरण गहलोत, कृष्णा चौहान, रोहित परवार आदि उपस्थित थे।
राजगढ़ – पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेस्ट मैनेजमेंट की टीम ने अलग अंदाज में नागरिकों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
RELATED ARTICLES